Shayari

देखो मगर प्यार से....
कोरोना डरता है वैक्सीन की मार से


मैं खूबसूरत हूं मुझे नजर न लगाना
जिंदगी भर साथ दूंगी, वैक्सीन जरूर लगवाना


हंस मत पगली, प्यार हो जाएगा
टीका लगवा ले, कोरोना हार जाएगा


टीका लगवाओगे तो बार-बार मिलेंगे,
लापरवाही करोगे तो हरिद्वार मिलेंगे


यदि करते रहना है सौंदर्य दर्शन रोज-रोज
तो पहले लगवा लो वैक्सीन के दोनों डोज


टीका नहीं लगवाने से
यमराज बहुत खुश होता है।


चलती है गाड़ी, उड़ती है धूल
वैक्सीन लगवा लो वरना होगी बड़ी भूल


बुरी नजर वाले तेरा मुंह काला
अच्छा होता है वैक्सीन लगवाने वाला


कोरोना से सावधानी हटी,
तो समझो सब्जी-पूड़ी बंटी


मालिक तो महान है, चमचो से परेशान है।
कोरोना से बचने का, टीका ही समाधान है।

आज नगद, कल उधार
पहले टीका, फिर व्यापार


आप कैमरे की निगरानी में हैं
टीका नहीं लगाने वाले परेषानी में हैं।


ग्राहक हमारे लिए भगवान हैं।
टीका लगवाइए, कीमती आपकी जान है।


ग्राहक तो भगवान है
टीका ही समाधान है।


उधार प्रेम की कैंची है
टीका जरूरी है, जिंदगी हम तक पहुँची है।


बिका माल वापस नहीं होगा
टीका लगवाने वाला, बेबस नहीं होगा

हम बदलेंगे, युग बदलेगा।
टीका लगवाओ, हल निकलेगा।।


मंदिर में दान पेटी में ही डालें।
इससे पहले कोरोना का टीका लगा लें।।


सुबह-सुबह लें, शिव का नाम
टीका लगाकर, करें शुभ काम


बेटा जो बुलाए मां को आना चाहिए।
बच्चों की खातिर, टीका लगवाना चाहिए।।


आ मां आ तुझे दिल ने पुकारा
कोरोना से बचने का, वैक्सीन है सहारा

न पैसा लगता है, न खर्चा लगता है।
टीका लगवाईए, बड़ा अच्छा लगता है।।


जीवन को खुशहाल बनाएँ।
आओ, कोरोना वैक्सीन अपनाएँ।।


सुबह-सुबह लें, शिव का नाम
टीका लगाकर, करें शुभ काम


महामारी मुक़्त देश बनाओ।
कोविड का टीका लगवाओ।।

ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार
अपनाओ तुम स्वच्छ व्यवहार


ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार
मास्क लगाओ मुंह पर यार


ट्विंकल ट्विंकल लिटिल स्टार
हाथों को तुम धोओ बार बार


जैक एंड जिल वेन्ट अप द हिल
सबसे अभी दूर से ही मिल


जैक एंड जिल वेन्ट अप द हिल
हम होंगे सावधान तो होगा कोरोना किल


जैक एंड जिल वेन्ट अप द हिल
रहेंगे सावधान तो होगा कोरोना किल


हम्प्टी डम्पटी सेट ऑन अ वॉल
तबियत ठीक नहीं तो डॉक्टर को करो कॉल
हम्प्टी डम्पटी सेट ऑन अ वॉल
छीकों तुम बाहों को करके रॉल


बा बा बा बा ब्लैक शीप हैव यू एनी वूल
मास्क पहन कर प्यारे बच्चे लगते है वेरी कूल


बा बा बा बा ब्लैक शीप हैव यू एनी वूल
मास्क पहन कर बच्चे लगते है वेरी कूल


बा बा बा बा ब्लैक शीप हैव यू एनी वूल
सैनिटाइजर, मास्क और दूरी है हमारे टूल